Saturday, July 27

Tag: सौर सुजला योजना से बलरामपुर के 9143 किसानों को मिला लाभ

सौर सुजला योजना से बलरामपुर के 9143 किसानों को मिला लाभ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

सौर सुजला योजना से बलरामपुर के 9143 किसानों को मिला लाभ

किसानों के खेतों में लहलहा रही फसल दो फसल लेकर हो रहे समृद्ध रायपुर, 12 अगस्त 2023/सुदूर अंचल के किसानों को सौर सुजला योजना का लाभ दिया जा रहा है। किसान दो फसली लेकर अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं। राज्य में किसानों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करनेे के लिए सौर सुजला योजना बेहतर साबित हो रही हैं। सोलर पम्प प्रदाय कर किसानों को सिंचाई की सुविधा दी जा रही है, तथा यह लाभ उन किसानों को दिया जाता है जिनके पास जल स्त्रोत जैसे नदी, तालाब, कुआं एवं बोरवेल पहले से ही उपलब्ध हैं। राज्य में इसका क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में क्रेड़ा विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले के 9143 किसानों को सौर सुजला योजना का लाभ दिया गया है। जिससे दुर्गम क्षेत्रों में भी किसानों के खेतों में फसल लहलहा रही है। अब किसानों को...