Sunday, September 8

Tag: आबकारी विभाग को कोच्चिया प्रति पेटी 200 रु. देकर गांव-गांव शराब बेच रहे

आबकारी विभाग को कोच्चिया प्रति पेटी 200 रु. देकर गांव-गांव शराब बेच रहे
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

आबकारी विभाग को कोच्चिया प्रति पेटी 200 रु. देकर गांव-गांव शराब बेच रहे

*भाजपा सरकार में शराब की कोचियागिरी शुरू* *आबकारी विभाग को कोच्चिया प्रति पेटी 200 रु. देकर गांव-गांव शराब बेच रहे* रायपुर/10 मई 2024। राजनांदगांव जिला में शराब दुकान के स्टिंग ऑपरेशन के खुलासा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपाई शराब तस्करी कर रहे। सैया भैये कोतवाल तो डर किस बात का जब मुख्यमंत्री के पास ही आबकारी विभाग है। ऐसे में अवैध शराब के धंधे करने वाले पर कार्यवाही कौन करेगा? पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। शराब दुकान में की गई स्टिंग ऑपरेशन से उसका खुलासा हो गया है। भाजपा सरकार में शराब की कोच्चियागिरी फिर शुरू हो गई है। आबकारी विभाग ने शराब कोच्चियों के लिए रेट फिक्स कर दिया है प्रति पेटी 200 रु. अतिरिक्त आबकारी विभाग को दो और जितना चाहे उतना पेटी शराब दुकान से लो और गां...