Saturday, September 7

Tag: कोदो-कुटकी उगाने वाले किसान समृद्धी की ओर जिले में लघु धान्य फसलों का रकबा बढ़ा

कोदो-कुटकी उगाने वाले किसान समृद्धी की ओर जिले में लघु धान्य फसलों का रकबा बढ़ा
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

कोदो-कुटकी उगाने वाले किसान समृद्धी की ओर जिले में लघु धान्य फसलों का रकबा बढ़ा

उत्तर बस्तर कांकेर 19 दिसम्बर 2022ः-लघु धान्य फसलों का अपना अलग ही महत्व है, इन फसलों में पोषक तत्व प्रचूर मात्रा में पाये जाते हैं।  यह फसलें आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कम उपजाऊ उच्चहन एवं कंकरीली जमीन पर ली जाती है, जिसमें अन्य फसलों का उत्पादन अच्छे से नहीं हो पाता। एक वर्ष पूर्व कांकेर जिले में लघु धान्य फसलों का रकबा लगभग 5,400 हेक्टेयर था जो एक वर्ष में बढ़कर लगभग 10,056 हेक्टेयर हो गया है। उत्पादकता पूर्व में 566 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के आसपास था जो एक वर्ष में बढ़कर 816 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो गया है। पहले विपणन की व्यवस्था नहीं होने के कारण कृषकों के द्वारा लघु धान्य फसलों के स्थान पर धान की फसल को प्राथमिकता दी जा रही थी, साथ ही साथ लघु धान्य फसलों का प्रसंस्करण अर्थात कोदो, कुटकी से चांवल निकालना एवं रागी की पालिशिंग करना अत्यधिक श्रम साध्य कार्य होने के कारण कृष...