Saturday, September 7

Tag: गाय पालन से पोटगांव के महिला समूह की आर्थिक स्थिति में हुई सुधार अब तक 01 लाख 02 हजार रुपये से अधिक की हुई आमदनी

गाय पालन से पोटगांव के महिला समूह की आर्थिक स्थिति में हुई सुधार अब तक 01 लाख 02 हजार रुपये से अधिक की हुई आमदनी
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

गाय पालन से पोटगांव के महिला समूह की आर्थिक स्थिति में हुई सुधार अब तक 01 लाख 02 हजार रुपये से अधिक की हुई आमदनी

उत्तर बस्तर कांकेर 12 जनवरी 2023 :-छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनांतर्गत जिले के गौठानों में विभिन्न आय मूलक नवाचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गौठानों में वर्मी खाद का उत्पादन कर विक्रय किया जा रहा है, साथ ही समूह की महिलाओं द्वारा सब्जी का उत्पादन एवं अन्य गतिविधि कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम पोटगांव अपने विकास के लिए जाना जाता है। राज्य डेयरी उद्यामिता विकास योजनान्तर्गत यहां की स्व-सहायता समूह से जुड़ी आदिवासी महिलाओं के आजीविका संवर्धन के उददेश्य से पांच  महिला स्व-समूह जिसमें नव ज्योति, शिव महिला, जय श्री राम, जय ठाकुर दाई और जय भवानी स्व-सहायता समूह की महिलाओ को विभागीय अभिशरण द्वारा पहले चरण में उन्नत नस्ल की पांच गायें 01 गिर, 01 जर्सी क्रॉस और 03 एचएस क्रॉस नस्ल की दुधारू गायें व ...