Saturday, September 7

Tag: जी-20 शिखर सम्‍मेलन की सबसे बड़ी नटराज प्रतिमा का निर्माण करने में 30 महीने का कार्य 6 महीने में पूरा किया गया था

जी-20 शिखर सम्‍मेलन की सबसे बड़ी नटराज प्रतिमा का निर्माण करने में 30 महीने का कार्य 6 महीने में पूरा किया गया था
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

जी-20 शिखर सम्‍मेलन की सबसे बड़ी नटराज प्रतिमा का निर्माण करने में 30 महीने का कार्य 6 महीने में पूरा किया गया था

'नटराज' इस विशाल कार्य को पूरा करने की प्रेरणा देते रहे  : श्री गोविंद मोहन, सचिव, संस्कृति मंत्रालय पद्म भूषण डॉ. पद्मा सुब्रमण्यम ने 'नटराज' के विभिन्न पहलुओं और गतिशीलता के बारे में विस्तार से बताया इन्दिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र ने "नटराज : ब्रह्मांडीय ऊर्जा की अभिव्यक्ति" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया New Delhi (IMNB). 'नटराज' एक शक्तिशाली प्रतीक है जो एक ही छवि में शिव को ब्रह्मांड के रचियता, संरक्षक और विनाशक के रूप में जोड़ता है और समय के गतिशील चक्र की भारतीय समझ को भी व्‍यक्‍त करता है। नटराज की मूर्तिकला कला जगत में चर्चा का विषय बन गई है और आलोचकों ने इसे आधुनिक चमत्कार और कलात्मक उत्कृष्टता का एक स्थायी प्रतीक बताया है। दुनिया के प्रतिनिधि अपने लिए स्‍थापति की इस रचना को देखने के लिए उमड़ पड़ी, जो कला के इस प्रसिद्ध कार्य से निकलने वाली सुंदरता और दिव्...