Saturday, September 7

Tag: ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया 24 सितंबर 2023 को तेजू हवाई अड्डे पर नई अवसंरचना का उद्घाटन करेंगे

ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया 24 सितंबर 2023 को तेजू हवाई अड्डे पर नई अवसंरचना का उद्घाटन करेंगे
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया 24 सितंबर 2023 को तेजू हवाई अड्डे पर नई अवसंरचना का उद्घाटन करेंगे

⮚ नव विकसित अवसंरचना में रनवे का विस्तार, एक नए एप्रन का निर्माण, एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण और एक फायर स्टेशन सह एटीसी टॉवर शामिल है ⮚ सरकार ने अवसंरचना विकास के लिए 170 करोड़ रुपये व्‍यय किये New Delhi (IMNB). नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू के साथ 24 सितंबर 2023 को तेजू हवाई अड्डे के नव विकसित अवसंरचना का उद्घाटन करेंगे। तेज़ू हवाई अड्डा तेज़ू शहर में स्थित एक घरेलू हवाई अड्डा है, जो एकल रनवे के माध्यम से प्रचालित होता है। हवाई अड्डा 212 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है और एटीआर 72 प्रकार के विमानों के संचालन को संभालने में सक्षम है। एएआई ने राज्य सरकार के अनुरोध पर तेजू हवाई अड्डे को प्रचालित करने के लिए विकास और उन्नयन कार्य किया। 170 करोड़ रुपये की लागत से किए गए इस कार्य में रनवे का विस्तार (1500 मीटर ...