Saturday, September 7

Tag: बिन्झे हाई स्कूल प्राचार्य ज्ञानी सिंह साहू ने प्रा.शा. पुसापारा में पहुँचकर पढ़ाई की गुणवक्ता पर निरिक्षण करते हुये सुधार करने की प्रधान अध्यापक को निर्देशित की

बिन्झे हाई स्कूल प्राचार्य ज्ञानी सिंह साहू ने प्रा.शा. पुसापारा में पहुँचकर पढ़ाई की गुणवक्ता पर निरिक्षण करते हुये सुधार करने की प्रधान अध्यापक को निर्देशित की
कोंडागांव, छत्तीसगढ़ प्रदेश

बिन्झे हाई स्कूल प्राचार्य ज्ञानी सिंह साहू ने प्रा.शा. पुसापारा में पहुँचकर पढ़ाई की गुणवक्ता पर निरिक्षण करते हुये सुधार करने की प्रधान अध्यापक को निर्देशित की

केशकाल - विकासखण्ड केशकाल अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिन्झे की हाई स्कूल प्राचार्य साहू द्वारा शिक्षा की गुणवक्ता के जाँच के लिए आज दिनांक 02/01/2023 को निकटतम प्रा.शा. पुसापारा में जाकर प्रा.शा. में बच्चों की पढ़ाई हेतु बच्चों से सम्पर्क करते हुये पाया की स्कूल में कुल दर्ज संख्या 22 है और उपस्थिति 15 ही बच्चे रहे इसके साथ ही बच्चो से बातचीत करने से पता चला की उनका पाठ्यक्रम पीछे चलने की जानकारी दी जिस पर स्कूल के प्रधान अध्यापक मंडावी को पाठ्यक्रम में ध्यान देने के साथ अनुपथित बच्चो के पलकों से संपर्क करते हुए स्कूल आने के लिए बल देने की समझाईस दी...