Saturday, September 7

Tag: भारत की एक नवोन्मेषी ने कंबोडिया में तीसरे आसियान-भारत ग्रासरूट इनोवेशन फोरम में एक प्रतियोगिता जीतकर देश को गौरवान्वित किया

भारत की एक नवोन्मेषी ने कंबोडिया में तीसरे आसियान-भारत ग्रासरूट इनोवेशन फोरम में एक प्रतियोगिता जीतकर देश को गौरवान्वित किया
खास खबर, देश-विदेश

भारत की एक नवोन्मेषी ने कंबोडिया में तीसरे आसियान-भारत ग्रासरूट इनोवेशन फोरम में एक प्रतियोगिता जीतकर देश को गौरवान्वित किया

नई दिल्ली (IMNB). भारत की सुश्री शालिनी कुमारी को तीसरे आसियान-भारत ग्रासरूट इनोवेशन फोरम में जमीनी स्तर की नवोन्मेष प्रतियोगिता ग्रासरूट इनोवेशन कम्पटीशन में उनके नवाचार “मॉडिफाइड वॉकर विद एडजस्टेबल लेग्स” के लिए प्रथम पुरस्कार मिला हैI देश में आर्थोपेडिक उत्पादों के अग्रणी निर्माता, विस्को रिहैबिलिटेशन एड्स, उद्योग को हस्तांतरित की गई यह तकनीक ब्रिक और मोर्टार स्टोर्स के माध्यम से एवं देश के जन  सामान्य द्वारा खरीद के लिए अमेज़ॅन इंडिया के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। सुश्री शालिनी कुमारी ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष पर समिति (सीओएसटीआई) कंबोडिया के अध्यक्ष और किंगडम ऑफ कंबोडिया में उद्योग विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्रालय (एमआईएसटीआई) के महानिदेशक महामहिम डॉ. हुल सिंघेंग, के तहत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार विभाग के जनरल विभाग से यह पुरस्कार प्राप्त किया...