Sunday, September 8

Tag: मुंह में अम्बेडकर

मुंह में अम्बेडकर, बगल में मनु का त्रिशूल (आलेख : बादल सरोज)
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश, लेख-आलेख

मुंह में अम्बेडकर, बगल में मनु का त्रिशूल (आलेख : बादल सरोज)

सामान्यतः होता यह है कि जब चुनाव चल रहे होते हैं, तब गुंडे – जिन्हें न जाने क्यों इन दिनों बाहुबली कहा जाता है – भी शराफत की भाव भंगिमा में दिखाने की हरचंद कोशिश करते हैं। लोककथाओं में लिखा है कि जंगल में भी हमेशा-हमेशा के लिए शाकाहारी हो जाने की भेड़िया गारंटी दिए जाने के उदाहरण पाए जाते हैं। मगर मौजूदा निजाम पर काबिज गिरोह की बात ही अलग है ; वह ठीक चुनावों के बीचों बीच भी अपने विभाजनकारी, विध्वंसकारी एजेंडे को पूरी निर्ममता के साथ लागू करने और उसके लिए दमन की किसी भी सीमा को लांघने में ज़रा-सी भी हिचक महसूस नहीं करता। इसका एक उदाहरण इनके एकमेव-झूठमेव प्रचारक नरेन्द्र मोदी हैं, जो फिलहाल प्रधानमंत्री होते हुए भी राजनीतिक मंचों से अत्यंत निचले स्तर की बातें कुत्सित और नफरती भाषा में बोल रहे हैं ; इस कदर बोल रहे हैं कि खुद उनके खासम-खास अपनों से भरे केन्द्रीय चुनाव आयोग को भी उनके भाषणों को ल...