Saturday, September 7

Tag: वन विभाग की कार्रवाई में अवैध लकड़ियां और गाड़ी जप्त

वन विभाग की कार्रवाई में अवैध लकड़ियां और गाड़ी जप्त
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

वन विभाग की कार्रवाई में अवैध लकड़ियां और गाड़ी जप्त

*बालोद में 93 नग मिश्रित प्रजाति के काष्ठ और भोपालपट्टनम में 5 नग अवैध सागौन स्लीपर के साथ वाहन जप्त* *वन विभाग द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी* रायपुर, 19 अगस्त 2023/ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा लकड़ियों के अवैध परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र बालोद की टीम द्वारा झलमला-धमतरी मुख्य सड़क मार्ग में ग्राम करकाभाट मोड़ के पास लगभग 75 हजार अनुमानित मूल्य के मिश्रित प्रजाति के 93 नग = 6.522 घ.मी. प्रतिबंधित लकड़ियां जप्त की गई। इसी प्रकार बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम वन परिक्षेत्र तारलागुड़ा नाका में वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी कर 5 नग सागौन स्लीपर तथा टाटा मैजिक वाहन जप्त कर कार्रवाई की जा रही है। पीसीसीएफ श्री व्ही. श्रीनिवास राव और वनमण्डलाधिकारी बालोद श्री आयुष जैन के निर्देशन में अ...