Saturday, September 7

Tag: व्यय प्रेक्षक ने ली राजनीतिक दल व अभ्यर्थियों की बैठक

व्यय प्रेक्षक ने ली राजनीतिक दल व अभ्यर्थियों की बैठक
कांकेर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

व्यय प्रेक्षक ने ली राजनीतिक दल व अभ्यर्थियों की बैठक

उत्तर बस्तर कांकेर 23 नवंबर 2022ः- विधानसभा भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रेड्डी ने आज चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो की बैठक लेकर निर्वाचन में होने वाले व्यय के लेखा के संधारण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा चुनाव से लिए पृथक से बैंक एकाउंट खोला गया है, उसी एकाउंट से ही खर्च किया जाना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में 10 हजार रूपये तक ही नगद भुगतान की जा सकती है तथा उससे ज्यादा का भुगतान चेक या डिमांड ड्रॉफ्ट आदि के माध्यम करना होगा अर्थात् नगद भुगतान नहीं किया जा सकता। निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी व राजनीतिक दलों द्वारा की जाने वाली रैली, जुलूस, आमसभा इत्यादि की अनुमति लेनी होगी। रैली, जुलूस, आमसभा का वीडियोग्राफी कराया जायेगा, जिसका अवल...