Saturday, September 7

Tag: सीख कार्यक्रम द्वारा होगा शैक्षिक वातावरण का निर्माण हर गांव में होंगे सीख केंद्र का संचालन

सीख कार्यक्रम द्वारा होगा शैक्षिक वातावरण का निर्माण हर गांव में होंगे सीख केंद्र का संचालन
छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

सीख कार्यक्रम द्वारा होगा शैक्षिक वातावरण का निर्माण हर गांव में होंगे सीख केंद्र का संचालन

बीजापुर  19 नवम्बर 2022-  कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के द्वारा यूनिसेफ एवम समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सीख कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में समुदाय के नेतृत्व मे सीख केंद्र का संचालन किया जाएगा इसी के तहत   जिले के विकासखण्ड बीजापुर, भोपालपटनम,भैरमगढ़ और उसूर के संकुल समन्वयको को 1 दिवसीय प्रशिक्षण समर्थ व यूनिसेफ से आए सीख मास्टर ट्रेनर एवम कम्युनिटी मोबिलाइजर देवेंद्र सिंह राजपूत जी द्वारा दिया गया प्रशिक्षण के दौरान यूनिसेफ के अकादमिक और तकनीकी समूह ने भाषा गणित, विज्ञान, खेल के गतिविधि आधारित सरल और रोचक वीडियो बनाकर स्कूल और समुदाय को भेजे जाएंगे सीख प्रोग्राम के माध्यम से पालकों और समुदाय की सहभागिता से बच्चों के लिए मजेदार और सरल सीखने-सिखाने के अवसर तैयार किया गया है सीख कार्यक्रम को स्वयंसे...