Sunday, September 8

Tag: स्थानीय निकाय एवं निवेश क्षेत्र में अवैध भवनों का होगा नियमितिकरण

स्थानीय निकाय एवं निवेश क्षेत्र में अवैध भवनों का होगा नियमितिकरण
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

स्थानीय निकाय एवं निवेश क्षेत्र में अवैध भवनों का होगा नियमितिकरण

उत्तर बस्तर कांकेर 03 जनवरी 2023 :- छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण अधिनियम 2002 संशोधित अधिनियम, 2022 की धारा- 4 के अनुसार कांकेर जिले में अनधिकृत विकास नियमितिकरण हेतु गठित समिति द्वारा जिला नियमितिकरण प्राधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा की विशेष उपस्थिति में  आज बैठक आयोजित किया गया, जिसमें कांकेर निवेश क्षेत्र एवं नगर पालिका कांकेर अंतर्गत 06 आवेदनों का परीक्षण कर 22 लाख 67 हजार 570 रुपये शास्ति अधिरोपित किया गया। अधिरोपित शास्ति राशि शासकीय कोष में जमा करने के पश्चात् अनधिकृत विकास के नियमितीकरण प्रमाण पत्र जारी किया जावेगा। बैठक में अपर कलेक्टर एस अहिरवार, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, सहायक संचालक नगर  एवं  ग्राम  निवेश पी.एल दिल्लीवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कांकेर दिनेश यादव उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय एवं नग...