Saturday, September 7

Tag: 3456 Devgudis and Matagudi got community forest rights letter.

बस्तर की देवगुड़ियां और मातागुड़ियां हुई लिपिबद्ध, 3456 देवगुड़ियों और मातागुड़ियों को मिला सामुदायिक वनाधिकार पत्र
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

बस्तर की देवगुड़ियां और मातागुड़ियां हुई लिपिबद्ध, 3456 देवगुड़ियों और मातागुड़ियों को मिला सामुदायिक वनाधिकार पत्र

6466 एकड़ भूमि देवगुड़ी और मातागुड़ी के नाम से संरक्षित रायपुर, 06 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर अंचल में सदियों से अनेक जनजातीय समुदाय निवासरत हैं। इन जनजातीय समुदायों की अपनी अलग सांस्कृतिक विरासत है। आदिवासियों के विरासत में आस्था का केन्द्र देवगुड़ी-मातागुड़ी है, जिसकी जनजातीय समुदायों में अपनी महत्ता है। राज्य शासन की मंशानुरूप देवगुड़ियों-मातागुड़ियों को संरक्षित एवं संवर्धित करने की दिशा में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के द्वारा विभिन्न मदों के अभिसरण से इन देवगुड़ियों-मातागुड़ियों का जीर्णोद्धार करने सहित उन्हें संवारने के लिए व्यापक पहल की गई है। जनजातीय समुदाय के अधिकांश समूह प्रकृति पूजक हैं वे पेड़-पौधों में अपने देवी-देवताओं का वास मानते हैं और इसी आस्था के फलस्वरूप वनों को बचाने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। यही वजह है कि इन देवस्थलों पर बहुतायत मात...