Saturday, September 7

Tag: ’39 accused have been sent to jail so far’

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

वन विभाग की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन कर बाघ के तस्कर गिरोह को पकड़ा, ’अभी तक 39 आरोपियों को जेल भेजा गया जेल’

जगदलपुर, 20 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ वन विभाग द्वारा वन्यजीव के तस्करी के प्रकरण में संयुक्त टीम बनाकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई  की है।  इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर के रुद्रारम  गांव से  बाघ की  खाल की तस्करी में लिप्त नौ आरोपियों को बाघ के खाल के साथ  गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत 3 जुलाई 2023 को  9 आरोपियों को जेल भेजा गया था। पश्चात आरोपियों के  निशान देही पर अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया । 18 जुलाई 2023 की स्थिति में कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रकरण में मुख्य रूप से आरोपि  तुलसीराम , रामकुमार टिंगे, ओमप्रकाश ठाकुर,  गणेश यालम एवं  मनोज कुरसम ,  अमित कुमार झा , आरती दास गंधर्व, पुतुल बर्मन (महिला आरोपी) , पीतांबर साहू, सुधाकर हटवार, श्यामराव शिवनकर, शालीकराम मरकाम , अशोक खोटेले, जागेश्वर साहू, धर्माराव चापले, श्रवण झाड़ी, रंजी...