Saturday, July 27

Tag: 95

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ जिले में 01 से 19 साल तक के 2,95,148 बच्चों और किशोर-किशोरियों को खिलाई जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ जिले में 01 से 19 साल तक के 2,95,148 बच्चों और किशोर-किशोरियों को खिलाई जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली

उत्तर बस्तर कांकेर 11 अगस्त 2023ः- जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारम्भ जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार ध्रुव, जिला पंचायत कृषि सभापति श्री नरोत्तम पाटोडी एवं अलबेलापारा के पार्षद श्रीमती उगेश्वरी उइके के द्वारा गत दिवस प्राथमिक शाला अलबेलापारा मे बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिला कर किया गया। जिले में 01 से 19 वर्ष तक के 02 लाख 95 हजार 148 बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। विकासखण्ड अंतागढ़ में 30808, भानुप्रतापुर में 37413, चारामा में 41955, धनेलीकन्हार में 48729, दुर्गुकोंदल में 25337, नरहरपुर में 43517 और विकासखण्ड कोयलीबेड़ा में 67389 बच्चों को कृमि मुक्ति के दवा खिलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार द्वारा वर्ष में दो बार कृमि संक्रमण और उससे सम्बंधित रोगो...