Saturday, September 7

Tag: a situation of dispute is arising among the farmers.

रायगढ़ बाईपास सड़क का नक्शा कटा न होने से किसानों के बीच हो रही विवाद की स्थिति उत्पन्न
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायगढ़, रायपुर

रायगढ़ बाईपास सड़क का नक्शा कटा न होने से किसानों के बीच हो रही विवाद की स्थिति उत्पन्न

सड़क का नक्शा कट जाने से रजीस्ट्रियों में शासन को हो सकता डेढ़ गुना राजस्व का लाभ रायगढ़ -  शहर के किनारे से गुजरने वाला एन.एच. 49 का नक्शा कटा न होने के कारण, इससे लगी हुई जमीनों के मालिकों के बीच आए दिन विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। गत 4 अप्रैल को स्थानीय किसान विकास कुमार के साथ भी एक ऐसा वाक्या निकल कर सामने आया है। विवाद पर भूमि के वर्तमान स्वामी का पक्ष विकास कुमार के कथनानुसार ग्राम पंचायत सांगीतराई बाई पास रोड़ के पास भूमि, जिसका खसरा न. 327/1 है, का दिनांक 04 अप्रेल 21 को विक्रेता विजय शंकर पटेल द्वारा 95 डिसमिल भूमि विकास कुमार को बेचा गया, जिसके चौहद्दी उत्तर दिशा की ओर बाई पास सड़क है, वही दक्षिण में रिंकी /गणेश राम की भूमि है और पूर्व में मनोज कुमार की भूमि है। इसके अतिरिक्त पश्चिम दिशा में रिंकी की भूमि है। इस भूमि की रजिस्ट्री के समय जिला पंजीयक द्वारा स्थल निरीक्ष...