Saturday, July 27

Tag: accused BJP leader Shyambihari Jaiswal of wrongly obtaining forest rights lease of hundreds of acres of land.

मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये भाजपा नेता श्यामबिहारी जायसवाल पर गलत तरीके से सैकड़ों एकड़ जमीन का वन अधिकार पट्टा हासिल करने का आरोप लगाया है
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये भाजपा नेता श्यामबिहारी जायसवाल पर गलत तरीके से सैकड़ों एकड़ जमीन का वन अधिकार पट्टा हासिल करने का आरोप लगाया है

मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल द्वारा वन अधिकार पट्टा फर्जी दस्तावेज लगाकर जमीन हासिल करने के संबंध में।चंद्रवती माँ श्यामबिहारी जायसवाल कांति जायसवाल पति श्यामबिहारी जायसवाल ऽ 4 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन। ऽ तीन पीढ़ी से (13 दिसंबर 2005) के पूर्व तीन पीढ़ी (75 वर्ष) पूर्व के निवास का प्रमाण नहीं। ऽ कब्जा संबंधी दस्तावेज नहीं। ऽ अपने नाम को छुपाने के लिये पत्नी के नाम से आवेदन। ऽ इनके (कांति जी) के नाम खड़गवां तहसील में ही 45.13 एकड़ जमीन। ऽ राशन कार्ड में श्यामबिहारी जायसवाल के परिवार के सदस्य (माँ) के रूप में चंद्रवती का नाम अंकित है। ऽ ग्राम पंचायत खड़गवां, रतनपुर, बरमपुर, मझौली एवं बेलबहरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार। ऽ श्यामबिहारी जायसवाल के नाम पर 39.35 एकड़ जमीन। ऽ कांति जायसवाल के नाम पर 45.13 एकड़ जमीन। 1 श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्नी और माँ के नाम से फर्जी दस्त...