Saturday, September 7

Tag: APEDA exports first trial consignment of fresh pomegranate to US by air

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

एपीडा ने हवाई मार्ग से अमेरिका को ताजा अनार की पहली परीक्षण खेप का निर्यात किया

अमेरिका में अनार के निर्यात में वृद्धि के कारण अधिक कीमत प्राप्त होगी और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी अमेरिका के आयातकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली New Delhi (IMNB). फलों के निर्यात की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), ने हवाई मार्ग से अमेरिका को ताजा अनार की पहली खेप का परीक्षण निर्यात किया है। एपीडा ने अनार की जो पहली खेप अमेरिका को निर्यात की है, उसमें भारत के राष्ट्रीय पादप संरक्षण संगठन (एनपीपीओ) और अमेरिका की एनिमल एंड प्‍लान्‍ट हेल्‍थ इंस्‍पेक्‍शन सर्विस (यूएस-एपीएचआईएस), महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एमएसएएमबी), आईसीएआर-अनार पर राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, सोलापुर (एनआरसी-सोलापुर) और अन्य का सहयोग था। एपीडा के अध्यक्ष श्री अभिषेक देव ने कहा कि अमेरिका में अनार के निर्...