Sunday, September 8

Tag: Bemetara: Immediate action taken after receiving complaint

बेमेतरा : शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई, बाल विवाह होने से बचा , परिजनों ने बालिक होने पर शादी करने दी सहमति 
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बेमेतरा, रायपुर

बेमेतरा : शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई, बाल विवाह होने से बचा , परिजनों ने बालिक होने पर शादी करने दी सहमति 

बेमेतरा 17 अप्रैल 2024// विगत दिनों विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम-मोहलाई, तह-बेमेतरा के एक युवक का विवाह सहसपुर लोहारा के एक युवती सें बाल विवाह किये जाने की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह रुकवाया। शिकायत प्राप्त होने पर जिला कार्यकम अधिकारी सह जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी के निर्देश पर एंव परियोजना अधिकारी एंव जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन पर टीम गठित किया जाकर ग्राम मोहलाई में मांडले परिवार के एक बालक का बाल विवाह रुकवाया गया। उक्त युवक की बारात सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम प्रस्थान हो गयी थी। सूचना के पश्चात टीम द्वारा युवक के घर वालों के माध्यम से बारात वापस ग्राम-मोहलाई जिला बेमेतरा बुलवाकर कार्यवाही किया गया।*   *वधु पक्ष को भी दूरभाष के माध्यम से समझाईस दी गई एवं चाइल्ड हेल्पलाईन, ज...