छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में कर रही लगातार काम-राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर
अपेक्स बैंक की शाखा रायगढ़ के नवीन भवन का हुआ भूमिपूजन
सहकारी समितियों के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय की राशि का भुगतान किसानों के खाते में हो रहा नियमित रूप से अंतरण
रायगढ़, 10 जून 2023/ छ.ग.राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में आज अपेक्स बैंक की शाखा रायगढ़ के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन हुआ। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल भी उपस्थित रहे।
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार लगातार किसानों के हितों में काम कर रही है। सहकारिता के जरिये रिकार्ड मात्रा में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, ब्याज रहित कृषि ऋण का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि म...