Saturday, September 7

Tag: Collector Dhruv banned the use of non-standard ballast in road construction

कलेक्टर ध्रुव ने सड़क निर्माण में अमानक गिट्टी के उपयोग पर लगायी रोक
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

कलेक्टर ध्रुव ने सड़क निर्माण में अमानक गिट्टी के उपयोग पर लगायी रोक

हॉट मिक्स प्लांट में गिट्टी से भरे कन्टेनर को तत्काल हटवाने के निर्देश रायपुर, 25 दिसम्बर 2022/ मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य पर कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव स्वयं निगरानी रख रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखने के लिए वह लगातार विभिन्न अंचलों का दौरा कर निर्माणाधीन सड़कों की लेयरों की मोटाई, उसमें प्रयुक्त मटेरियल की गुणवत्ता और सड़क की चौड़ाई आदि की जांच भी मौके पर विशेषज्ञ तकनीकी अधिकारियों से करा रहे हैं। कलेक्टर श्री ध्रुव 24 दिसंबर को इसी सिलसिले में खड़गवां विकासखंड में गुड़भेला नाला से सिंघत, दुग्गी से खड़गवां तथा कोरबा से चिरमिरी सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गुड़भेला नाला से सिंघत सड़क डामरीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान वहां बिछायी जा रही 19 एम.एम. मिक्स गिट्टी का कुछ पार्ट्स रोलर चलाने से टूटने का मामला साम...