Sunday, September 8

Tag: Demand for 50℅ discount in bus fare for senior citizens in Chhattisgarh from International Elderly Day from 1st October.

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टुबर से छत्तीसगढ़ में वृद्धजनों को बस भाड़ा में 50℅ छूट की मांग
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टुबर से छत्तीसगढ़ में वृद्धजनों को बस भाड़ा में 50℅ छूट की मांग

समाज कल्याण विभाग पर वृद्धजनों के संगठनों की उपेक्षा करने का आरोप छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने एक्स से ट्वीट कर आगामी 1 अक्टुबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर देश के अन्य कई राज्यों का अनुशरण करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के यात्री बसों में वृद्ध जनों के लिए बस भाड़ा में कम से कम 50% छूट देने की घोषणा कर तुरन्त आदेश प्रसारित करने और इसे अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टुबर 23 से ही छत्तीसगढ़ में लागू करने की मांग की है.कर्नाटक,आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल,पंजाब जैसे राज्यों में वृद्धजनों को बस यात्रा में किराया में छूट की सुविधा है तथा कुछ राज्यों में 75 वर्ष की आयु पर मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है. अत: छत्तीसगढ़ राज्य में भी वृद्ध जनों को यह सुविधा मिलनी चाहिए.इसके अला...