Saturday, July 27

Tag: Devotees thronged the Krishi Upaj Mandi premises

कृषि ऊपज मंडी प्रांगण भखारा में उमड़ा जन सैलाब श्रद्धालुओं को मिला ध्यान साधना सत्संग और आध्यात्मिक दिव्य वाणी का लाभ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

कृषि ऊपज मंडी प्रांगण भखारा में उमड़ा जन सैलाब श्रद्धालुओं को मिला ध्यान साधना सत्संग और आध्यात्मिक दिव्य वाणी का लाभ

कश्मीर से कन्याकुमारी राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में गतिमान है। विहंगम योग का ध्यान आंतरिक शांति का मार्ग प्रशस्त करता है। एक साधक जब सिद्धासन में बैठकर अपनी चेतना को गुरु उपदिष्ट भूमि पर केंद्रित करता है तो वह मानसिक व आत्मिक शांति का अनुभव करता है। उक्त उद्गार स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज ने संकल्प यात्रा के क्रम में धमतरी के कृषि उपज मंडी भखारा में आयोजित जय स्वर्वेद कथा एवं ध्यान साधना सत्र में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं के मध्य व्यक्त किये। सन्त प्रवर श्री ने बताया कि ब्रह्मांड की ध्वनि है ॐ। जो सर्वत्र गुंजायमान है। ये ध्वनि हमारे मन मस्तिष्क को प्रकाशित कर रही है। हम सबको प्रतिदिन ईश्वर के पवित्र वाचक नाम ॐ का उच्चारण करना चाहिए। नित्य प्रति का अभ्यास हमे आंतरिक शांति का अनुभव कराता है। महाराज जी...