Saturday, September 7

Tag: Dhamtari: Initial publication of records from May 20

धमतरी : अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन 20 मई से
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, धमतरी

धमतरी : अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन 20 मई से

धमतरी 15 मई 2024/ स्वामित्व योजना के तहत जिले के 501 राजस्व ग्रामों में स्थित ग्रामीण आबादी भूमि का ड्रोन से सर्वेक्षण कर अधिकार अभिलेख तैयार करने की प्रक्रिया जिले में जारी है। कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा जिले के भखारा, धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी के क्रमशः 11,17,11,27,08 कुल 39 ग्रामों के 74 शीटों का मसौदा मानचित्र आवश्यक सुधार एवं आबादी भूमि के सभी भूखण्डों को क्रमांकित कर संपत्ति धारकों का विवरण निर्धारित प्ररूप में प्रविष्ट कर उपलब्ध कराया गया है। प्रारूप अधिकार अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन ’परिशिष्ट-7’ में किया जाना है। सूची में दर्शित ग्रामों के प्ररूप अधिकार अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन 20 मई से संबंधित ग्राम पंचायत में कराया जाना है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने इसके लिए संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कराना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि ...