Saturday, July 27

Tag: Durg: Mahatma Gandhi Rural Industrial Park (RIPA) center with all facilities established in 3 acres of Gram Panchayat Mohandi of the district

 दुर्ग: जिले के ग्राम पंचायत मोहंदी के 3 एकड़ क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) केंद्र स्थापित
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

 दुर्ग: जिले के ग्राम पंचायत मोहंदी के 3 एकड़ क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) केंद्र स्थापित

- मोहंदी रीपा केे एल.ई.डी. लाइट यूनिट से प्राप्त उत्पाद फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी होंगे उपलब्ध -उत्पादन के विक्रय हेतु भगवती लाईट्स, शुभम के मार्ट, जे आर इन्फ्रा कंपनियों के साथ किया गया अनुबंध दुर्ग 2 जून 2023/ जिले के विकासखण्ड- धमधा, ग्राम पंचायत मोहंदी, अंतर्गत 3 एकड़ क्षेत्र में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में 2 करोड़ की लागत से एल.ई.डी. लाइट यूनिट की स्थापना की गई है। जिसमें 2 डोमशेड, शौचालय -2 (महिला/पुरुष), एप्रोच रोड, चारों ओर बाउंड्रीवाल, घेरा का निर्माण किया गया है। रीपा के अंदर एक प्रशासनिक क्षेत्र का निर्माण किया गया है। जिसमें बैंकिंग सुविधा हेतु क्योस्क, इंटरनेट सुविधा हेतु वाईफाई कनेक्शन, राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्पडेस्क का निर्माण किया गया है एवं रीपा परिसर के मध्य में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है...