Saturday, September 7

Tag: Durg: Training given for EVM and VVPAT commissioning.

दुर्ग : ईव्हीएम एवं वीवीपैट कमीशनिंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

दुर्ग : ईव्हीएम एवं वीवीपैट कमीशनिंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों के तकनीकी पहलुओं को समझाया गया दुर्ग, 22 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आज लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग अंतर्गत विधानसभा 62-पाटन, 63-दुर्ग ग्रामीण, 64-दुर्ग शहर, 65-भिलाई नगर, 66-वैशाली नगर, एवं 67-अहिवारा के उपयोग होने वाले ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग तथा माकपोल कार्य के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय (बी.आई.टी.) दुर्ग में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि कमीशनिंग का मतलब है, मशीन को मतदान के लिए तैयार करना। इसमें वीवीपैट में पर्चियों के विवरण प्री फीड करना, पेपर रोल लगाना, बीयू में मतपत्र सेट करना और मतदान के लिए बटनों को उपलब्ध कराना, सीयू में अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित करना,...