Friday, July 26

Tag: Easy door of employment opened from readymade garment manufacturing unit

रेडीमेड वस्त्र निर्माण इकाई से खुला रोजगार का सुगम द्वार
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

रेडीमेड वस्त्र निर्माण इकाई से खुला रोजगार का सुगम द्वार

*रीपा में महिलाओं ने अर्जित की 2 लाख 56 हजार रुपए की आय* रायपुर, 05 जून 2023/ गौठान में बनाए गए रीपा में रेडीमेड वस्त्रों के निर्माण से महिला समूहों को उन्हें न केवल रोजगार मिल रहा है, बल्कि उन्हें अच्छी खासी आमदनी भी हो रही है। महिलाओं द्वारा शुरू किए गए रेडिमेड वस्त्र निर्माण इकाई से 8 से अधिक स्व-सहायता समूह की महिलाएं जुड़ी है। बालोद जिले के ग्राम मार्री बंगला के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में संचालित रेडीमेड वस्त्र निर्माण इकाई रोजगार उपलब्ध कराने का कारगर माध्यम बन गया है। यहां ग्रामीण युवाओं को गांव में ही रूचि का व्यवसाय मिल रहा है। महिलाओं द्वारा रेडीमेड वस्त्रों के निर्माण से उन्हें अब तक 02 लाख 56 हजार रुपये की आमदनी मिल चुकी है। इस रेडीमेड वस्त्र निर्माण इकाई में पेटीकोट, टी-शर्ट के रेडीमेड वस्त्र निर्माण किया जा रहा है। इस रेडीमेड इकाई में निर्मित सामग्र...