Saturday, July 27

Tag: Environmental prosperity more important than economic prosperity: Governor Mangubhai Patel

आर्थिक समृद्धता से अधिक आवश्यक पर्यावरण समृद्धता : राज्यपाल मंगुभाई पटेल
खास खबर, भोपाल, मध्यप्रदेश

आर्थिक समृद्धता से अधिक आवश्यक पर्यावरण समृद्धता : राज्यपाल मंगुभाई पटेल

प्रदूषण की रोकथाम पर विशेष ध्यान देना जरूरी राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई एप्को की साधारण सभा बैठक भोपाल(IMNB).  राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रदूषण के रोकथाम के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जाये। आर्थिक हितों के लिए पर्यावरण की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाये। साथ ही प्रदूषण की संभावना के क्षेत्र और संस्थाओं की गहन निगरानी की जाये। यह समझना आवश्यक है कि सुरक्षित भविष्य के लिए आर्थिक समृद्धता से अधिक आवश्यक सुरक्षित, समृद्ध पर्यावरण का होना है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण की चुनौतियों के लिए सामूहिक सहभागिता के साथ वैश्विक "मिशन लाइफ'' अभियान शुरू किया है। राज्यपाल श्री पटेल राजभवन के सांदीपनि सभागार में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्को की 12वीं साधारण सभा की अध्यक्षता कर रहे थे। जन-सहभागिता के छोटे प्रयासों से होते बड़े बदलाव राज्यप...