Friday, September 13

Tag: Farmers of Kumhankhar got Kutki crop seed

कुम्हानखार के किसानों को मिला कुटकी फसल का बीज नौ आवेदकों को मिलेगा पेंशन
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

कुम्हानखार के किसानों को मिला कुटकी फसल का बीज नौ आवेदकों को मिलेगा पेंशन

उत्तर बस्तर कांकेर 07 जून 2023 :- विकासखंड नरहरपुर के ग्राम कुम्हानखार के किसानों को कुटकी फसल का बीज उपलब्ध कराया गया है। गत दिवस ग्राम ठेमा में आयोजित जन चौपाल में ग्राम कुम्हानखार के किसानों ने कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला से मुलाकात कर कुटकी का बीज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, जिसके पालन में कृषि विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर कुटकी बीज की व्यवस्था कर कृषकों को उपलब्ध कराया गया। ग्राम ठेमा में आयोजित जनचौपाल में नौ हितग्राहियों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, परीक्षण पश्चात सभी पात्र पाये गये हैं, उन्हें नियमानुसार पेंशन की राशि प्रदाय की जायेगी। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि जनचौपाल में ग्राम सिंगनपुर के पावर बाई, सुनीता बाई शोरी, बिमला बाई, गायत्री बाई कुंजाम, पीला बाई एवं मंगली बाई तथा ग्राम दुधावा के रामदेव साहू, सारण्डा के नं...