Saturday, September 7

Tag: Governments came and went but Raigarh did not get a rail terminal.

सरकारें आई और गई पर नहीं मिला रायगढ़ को रेल टर्मिनल
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बिलासपुर, रायगढ़

सरकारें आई और गई पर नहीं मिला रायगढ़ को रेल टर्मिनल

रायगढ़। कई सरकारें आई और गई केंद्र में भी परिवर्तन हुआ राज्य में भी परिवर्तन हुआ परंतु रायगढ़ को इंसाफ नहीं मिला ,मिला तो सिर्फ आश्वासन और मिले तो केवल कोरे वादे। सन 1998 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने यहां रेलवे कोचिंग टर्मिनल का शिलान्यास किया था। जिसके लिये भूमि भी उपलब्ध हो गयी परंतु यह मांग आज तक लंबित है। 2019 के लोकसभा चुनाव के पूर्व भी सभी जनप्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ के तत्कालीन अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री हीरा मोटवानी के नेतृत्व में चेंबर के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से यह मांग रखी थी कि रायगढ़ में हवाई सुविधा के लिए प्रस्तावित एयरपोर्ट और विभिन्न यात्री गाड़ियों के परिचालन को बल देने के लिए रेलवे कोचिंग टर्मिनल की स्थापना की जावे । उल्लेखनीय है कि चेंबर के आव्हान पर सर्व सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न राजनीतिक प्रति...