Saturday, September 7

Tag: Grant amount fixed under Chief Minister’s Tree Estate Scheme Farmers will get year wise grant on one thousand plants per acre

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बेमेतरा, रायपुर

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजनांतर्गत अनुदान राशि निर्धारित प्रति एकड़ एक हजार पौधों पर कृषिकों को मिलेगा वर्षवार अनुदान

बेमेतरा 11 जनवरी 2023-मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत जिले में प्रति एकड़ एक हजार पौधों पर कृषिकों को वर्षवार अनुदान की राशि देय होगी। जिसमें कोल नीलगिरी पौधा के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर बांस के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर सागौन के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, मिलिया डुबिया के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, अन्य आर्थिक लाभाकारी पौधा के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये अनुदान की राशि देय होगी। वनमण्डलाधिकारी दुर्ग ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों के निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों का वृक्षारोपण कर निजी कम्पनियों से वापस खरीदी सुनि...