Saturday, September 7

Tag: Jashpurnagar: Strict instructions to rice millers for lifting paddy from the procurement centers of the district.

जशपुरनगर  : जिले के उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव हेतु राईस मिलर को सख्त निर्देश
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जशपुर, सरगुजा-अंबिकापुर

जशपुरनगर : जिले के उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव हेतु राईस मिलर को सख्त निर्देश

समयावधि में धान का उठाव नहीं होने की स्थिति में की जाएगी नियमानुसार कार्यवाही उपार्जित धान 30474988 मे. टन में से 301497.89 मे. टन धान का किया जा चुका है डी.ओ. जारी जशपुरनगर 12 अप्रैल 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के धान उपार्जन केन्द्रों से   सभी राईस मिलर को उठाव हेतु सख्त निर्देश दिये गये। उन्होंने डी. ओ. जारी करने तथा जारी डी. ओ में उठाव हेतु शेष धान का आगामी 02 सप्ताह में धान उपार्जन केन्द्रों से राईस मिलर को उठाव हेतु सख्त निर्देश दिये गये। जारी डी.ओ की मात्रा में से तय समयावधि में धान का उठाव नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार  कार्यवाही की जाएगी। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जशपुर जिले के कुल उपार्जित धान 30474988 मे. टन में से 301497.89 मे. टन धान का डी.ओ. जारी किया जा चुका है। जो कि कुल उपार्जित धान का लगभग 99 प्रतिशत हिस्सा है। कलेक्टर डॉ. मित्तल के निर्देशानुस...