Sunday, September 8

Tag: Jashpurnagar: Two women of Pahari Korwa had safe institutional delivery.

जशपुरनगर : पहाड़ी कोरवा के दो महिलाओं का सुरक्षित संस्थागत  प्रसव हुआ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जशपुर, सरगुजा-अंबिकापुर

जशपुरनगर : पहाड़ी कोरवा के दो महिलाओं का सुरक्षित संस्थागत  प्रसव हुआ

गांव पहुंचने पर लोगों ने उत्साह से  तालियां बजाकर किया  स्वागत प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता का दिख रहा असर जशपुरनगर 14 अप्रैल 2024/जशपुर जिले की पहाड़ी कोरवा जनजाति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इन  पहाड़ी कोरवा जनजाति को बेहतर शिक्षा और चिकित्सा के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही । बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु कोरवा परिवार को  संस्थागत सुरक्षित प्रसव के लिए लगातार जागरूक किया गया । जिसका अब बेहतर परिणाम दिख रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखंड के ग्राम सूयालता भड़िया के दो पहाड़ी कोरवा  परिवार में  संस्थागत सुरक्षित प्रसव हुआ है। इस प्रसव के पश्चात जब दोनों परिवार ग्राम सूयालता भड़िया पहुंचे तो उनका लोगों  ने उत्साह से  तालियों के साथ  स्वागत किया । यहां बसाहट ग्राम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में  64 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें बीपी, शु...