Saturday, September 7

Tag: Jashpurnagar: Work of removing beehive started by expert team in Bagicha urban area.

जशपुरनगर : बगीचा नगरीय  क्षेत्र में  एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जशपुर, रायपुर, सरगुजा-अंबिकापुर

जशपुरनगर : बगीचा नगरीय  क्षेत्र में  एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ

आमजनों से सतर्क रहने  की गई अपील जशपुरनगर 17 अप्रैल 2024/ जिला मुख्यालय सहित  पत्थलगांव, कांसाबेल और कुनकुरी , बगीचा विकासखण्ड में मधुमक्खियों के अनगिनत छत्तों को लेकर आम लोगों के साथ ही खास लोगों में बढ़ती असुरक्षा को देखते हुए डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में आज बगीचा नगरीय क्षेत्र में एसडीएम, सीएमओ एव वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य बाहर से आए एक्सपर्ट टीम के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। कुछ दिन एक्सपर्ट टीम जिले में ही रहेंगे तथा मधुमक्खी छत्ता निकालने जैसे कार्य करेंगे। यदि किसी संस्थान या अन्य जगहों में छत्ते हैं और  उन्हें निकालना चाहते हैं तो एसडीएम कार्यालय , वन विभाग कार्यालय तथा नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं जिससे सभी के सहयोग से एक्सपर्ट टीम के द्वारा छत्ते को निकाला जा सके। कोटवार की ड्य...