Saturday, September 7

Tag: Korba: Elderly and disabled people participated in building a strong democracy by voting at home.

कोरबा : उम्रदराज और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण में निभाई  सहभागिता
कोरबा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

कोरबा : उम्रदराज और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण में निभाई  सहभागिता

*होम वोटिंग के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाने का मिला मौका:- मतदाता हीरालाल* *होम वोटिंग की व्यवस्था से कोई भी मतदाता  मताधिकार के प्रयोग से नही होगा वंचित:- रामनारायण पटेल* *मतदान अधिकारियों ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर कराया मतदान* *होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्वाचन आयोग को दिया धन्यवाद* कोरबा 27 अप्रैल 2024/शारीरिक असमर्थता तथा अति वृद्धावस्था के कारण बूथ तक पहुंचकर मतदान करने में असमर्थ लोगों ने होम वोटिंग के जरिये अपने मताधिकार का उपयोग किया और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दी। अनुपस्थित श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांगजनों ने अपने घर पर ही मतदान किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग की इस सुविधा पर खुशी जताई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के हर एक नागरिक को मतदान में शामिल होने एव...