Saturday, July 27

Tag: Korr police told safety of women and following traffic rules through mobile police station

कोरर पुलिस ने चलित थाना के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन बताया
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

कोरर पुलिस ने चलित थाना के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन बताया

0ब्यूरो चीफ राजेश कुमार अंतागढ   भानुप्रतापपुर। 7 जून को दिव्यांक पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देश व अविनाश सिंह ठाकुर (अभियान नोडल) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं मोहशीन खान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कांकेर व थाना प्रभारी चाणक्य नाग के नेतृत्व में साप्ताहिक बाजार धनेलीकन्हार में उप निरीक्षक अखिलेश धीवर द्वारा महिला संबंधी अपराध, बाल अपराध एवम लैंगिक अपराध की जानकारी, और महिलाओं की सुरक्षा, अपराध की रोकथाम व नशा से मुक्ति, साइबर अपराध जैसे अनजान व्यक्ति को OTP शेयर न करना ,अनजान से वॉट्सएप कालिंग न करना,करोड़ पति लाटरी के झांसा में न आना संबंधी जानकारी दिया गया।        और अगर कोई ठगी हो जाने पर टोल फ्री नंबर 155260 में कॉल करके सूचना देने,गांव में किसी अनजान व्यक्ति के आने पर थाना में सूचना देना, गलत काम जुआ सट्टा या शराब बिक्री हो रहा है या कोई शराब पिला रहा है उसक...