Friday, July 26

Tag: LAC में घुसे 300 चीनी सैनिक

LAC में घुसे 300 चीनी सैनिक, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब 
खास खबर, देश-विदेश

LAC में घुसे 300 चीनी सैनिक, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब 

चीनी सेना की तरफ से बार-बार तवांग में घुसपैठ करने के पीछे प्रमुख कारण तवांग का रणनीतिक महत्व है। तवांग की सीमा भारत व भूटान से जुड़ा हुआ है। जिसके कारण चीन यहां से समूचे पूर्वोत्तर भारत की निगरानी कर सकता है। नई दिल्ली (IMNB)। चीनी सेना की निगाहें एलएसी पर रही हैं, लेकिन अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले को लेकर उसका मंसूबा बार-बार सामने आता रहा है। 1962 के युद्ध के समय चीन ने भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में अपने सैनिकों का सबसे बड़ा जत्थे से तवांग के रास्ते असम तक घुसपैठ करवाया था। कुछ समय के लिए तवांग चीन के कब्जे में रहा था। अक्टूबर, 2021 में चीन के दो सौ सैनिकों का एक दल तवांग स्थित भारत-चीन-भूटान सीमा के पास भारतीय गांव में घुस आया था, जिसे बाद में भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा था। इस बार भी चीनी सेना के मंसूबे कुछ ऐसे ही थे लेकिन भारतीय सैनिकों के सामने एक बार फिर चीनी...