Saturday, September 7

Tag: Madhya Pradesh moves forward in establishing innovative e-governance-administration systems

खास खबर, भोपाल, मध्यप्रदेश

नवाचारी ई-शासन-प्रशासन व्यवस्थाएँ स्थापित करने में आगे बढ़ा मप्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रोत्साहन से विभागों में हुए नवाचारी प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर मिली प्रशंसा 23 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार मिले भोपाल (IMNB). आम नागरिकों की सहूलियत के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के नवाचारी उपयोग से ई-गवर्नेंस व्यवस्थाओं को लागू कर मध्यप्रदेश ने वर्ष 2007 से लेकर अब तक पर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के लिए 23 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार जीते हैं। इन व्यवस्थाओं से लाखों नागरकों को लाभ हुआ है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नवाचारी आईटी-आधारित गवर्नेंस व्यवस्थाओं को मिले प्रोत्साहन के प्रेरित होकर कई विभागों ने नवाचारी व्यवस्थाएँ लागू की हैं, जिनसे विभिन्न विकास  योजनाओं और कार्यक्रमों के लक्षित हितग्राहियों को लाभ हुआ है।  इनमें से कई प्रयासों को अन्य राज्यों की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों में भी लागू करने योग्य मानते हुए उनकी सार्वभ...