Saturday, September 7

Tag: Mahaprasad of Jaggery and Thethri-Khurmi will be distributed

छत्तीसगढ़िया त्यौहार हरेली की छटा बिखरेगी भिलाई में, गुड़ के चीले एवं ठेठरी-खुरमी का बंटेगा महाप्रसाद 
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

छत्तीसगढ़िया त्यौहार हरेली की छटा बिखरेगी भिलाई में, गुड़ के चीले एवं ठेठरी-खुरमी का बंटेगा महाप्रसाद 

रायपुर : रविवार 16 जुलाई को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के तत्वावधान में भिलाई के जेपी चौक सतनाम भवन से लगातार छठवीं बार (कोरोना काल को छोड़कर) जबर हरेली रैली निकलेगी । इस रैली में हजारों लोक कलाकार एवं लाखों छत्तीसगढ़ियाजन अपने प्रथम त्यौहार हरेली को उल्लासमय वातावरण में मनाते चलेंगे । सुसज्जित बैलगाड़ियों का जूलूस, बस्तरिहा रेला-पाटा, गेड़ी, पंथी, करमा, सुवा, राऊत नाचा, डंडा नृत्य करते हुए लोग प्रकृति के साथ-साथ अपनी मूल संस्कृति को बचा कर रखने का संदेश देते चलेंगे। मूल-देवता बूढ़ादेव, छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़िया महापुरुषों की झांकी रैली के विशेष आकर्षण होंगे। साथ में छत्तीसगढ़ के मार्शल आर्ट "अखाड़ा" के रुप में छत्तीसगढ़ियों का शौर्य प्रदर्शन होगा । विशाल जन-समूह के साथ चलती रैली आगे जाकर रिसाली दशहरा मैदान के महासमुद्र में समाहित हो जाएगी। वहां हल एवं कृषि औजारों की पूजा होगी, छत्तीसगढ़ महतारी...