Saturday, September 7

Tag: Municipal Corporation started a campaign to protect the cows from Lumpi virus

गौवंशियों को लंपी वायरस से बचाने नगर निगम ने शुरू किया अभियान, गोकुल नगर गौठान के पशुओं की हुई स्वास्थ्य जांच, 192 गौवंशियों को लगे टीके
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

गौवंशियों को लंपी वायरस से बचाने नगर निगम ने शुरू किया अभियान, गोकुल नगर गौठान के पशुओं की हुई स्वास्थ्य जांच, 192 गौवंशियों को लगे टीके

रायपुर। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर गौवंशीय पशुओं को लंपी वायरस से बचाने नगर निगम क्षेत्र के गौठानों में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी ने निगम अधिकारियों से कहा  है कि संचालित सभी गौठानों में लंपी वायरस से पशुओं के बचाव के लिए समुचित प्रबंध व टीकाकरण सुनिश्चित करें एवं किसी पशु में वायरस के लक्षण दिखाई देने पर उसे पृथक रखने की व्यवस्था तत्काल करें। अभियान के तहत प्रथम चरण में गोकुल नगर गौठान के 192 पशुओं का टीकाकरण कर पशुओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई।  ज्ञात है कि देश के विभिन्न राज्यों में गत वर्ष लंपी वायरस से गौवंशीय पशु प्रभावित हुए थे। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. भुरे ने आवश्यक सतर्कता बरतने, गौवंशीय पशुओं की स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण के निर्देश दिए है। इसके तहत नगर निगम क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं को लंपी वायरस से ब...