Sunday, September 8

Tag: Nagarnar Steel Plant creates history by rolling out first hot rolled coil

हॉट मेटल उत्पादन के शुभारंभ होने के नौ दिन बाद, नगरनार इस्‍पात संयंत्र ने पहला हॉट रोल्ड कॉइल बनाकर इतिहास रचा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

हॉट मेटल उत्पादन के शुभारंभ होने के नौ दिन बाद, नगरनार इस्‍पात संयंत्र ने पहला हॉट रोल्ड कॉइल बनाकर इतिहास रचा

संयंत्र के शुभारंभ के पहले वर्ष में होने वाले नुकसान की पूर्ति के लिए आम तौर पर हरित इस्‍पात संयंत्र के उत्‍पादन का तेजी से व्यावसायीकरण किया जाता है तीन मिलियन टन वार्षिक क्षमता के साथ लगभग 24000 करोड़ रुपये की लागत से इस्‍पात संयंत्र का निर्माण New Delhi (IMNB). नगरनार इस्‍पात संयंत्र ने हॉट मेटल उत्पादन के 9 दिन बाद एचआर (हॉट रोल्ड) कॉइल के अपने परिष्‍कृत उत्पाद का उत्पादन करने की दिशा में कल महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एनएमडीसी की यह उपलब्धि अभूतपूर्व है। हालांकि, इस खनन प्रमुख संयंत्र के पास इस्पात विनिर्माण का पूर्व अनुभव नहीं है। एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अमिताभ मुखर्जी ने जानकारी दी कि एनएमडीसी भारतीय इस्पात निर्माताओं के प्रतिष्ठित समूह में शामिल हो गया है। यह उस सपने को साकार कर रहा है जिसकी बस्तर के स्थानीय समुदाय को लंबे समय से प्रतीक्षा थी। इस...