Saturday, July 27

Tag: Nationwide Sankalp Yatra from Kashmir to Kanyakumari reached today

कश्मीर से कन्याकुमारी राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा आज पहुँची उमदा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

कश्मीर से कन्याकुमारी राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा आज पहुँची उमदा

सत्संगति हमारे जीवन को निखारती है। शरीर की पुष्टि और इन्द्रियों की तृप्ति मानव जीवन का उद्देश्य नहीं हो सकता। शरीर का ध्यान रखना है, जितना आवश्यक है। शरीर को सबकुछ समझ कर आत्मकल्याण के मार्ग से दूर हो जाना ये श्रेष्ठ जीवन नहीं है। उक्त उद्गार स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज ने संकल्प यात्रा के क्रम में सामुदायिक भवन उमदा में आयोजित जय स्वर्वेद कथा एवं ध्यान साधना सत्र में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं के मध्य व्यक्त किये। महाराज जी ने कहा कि जिन्दगी जीने में ही जिन्दगी बित जाती है, जीवन जीने में ही जीवन चला जाता है और ये जीवन है क्या, कौन हूं मैं इसका अनुभव नहीं हो पाता है। संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज ने जय स्वर्वेद कथा के दौरान कहा कि अध्यात्म का महाशास्त्र है स्वर्वेद। स्वर्वेद हमारी आध्यात्मिक यात्रा को सदैव जागृत रखता है। स्वर्वेद ...