Tuesday, October 8

Tag: North Bastar Kanker: 28 youths of the district got success in employment due to skill training

उत्तर बस्तर कांकेर : कौशल प्रशिक्षण से जिले के 28 युवाओं को रोजगार में मिली सफलता
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

उत्तर बस्तर कांकेर : कौशल प्रशिक्षण से जिले के 28 युवाओं को रोजगार में मिली सफलता

उत्तर बस्तर कांकेर 17 जून 2023 रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स में रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण उपरांत जिले के 28 सफल युवाओं को याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद में पैकेजिंग एण्ड ऑपरेटर स्टाफ के पद पर रोजगार प्रदान किया गया, जहाँ उन्हें प्रारंभिक वेतन 15098 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होगा। जिला पंचायत कांकेर के सभा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला एवं अपर कलेक्टर एस.एन.अहिरवार के द्वारा उन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए श्री गजबल्ला ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कि‘‘ सफलता की यह पहली सीढ़ी है, नौकरी के दौरान यदि कोई समस्या आए तो उसका डट कर सामना करें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने सभी युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।  उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में एवं अन्य राज्यो में रोजगार की...