Friday, July 26

Tag: Planting trees should not be a ritual

पौध-रोपण रस्मी नहीं संकल्प बनना चाहिए : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

पौध-रोपण रस्मी नहीं संकल्प बनना चाहिए : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

पर्यावरण-संरक्षण के कार्य की निरंतरता जरूरी विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री के साथ संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस और रहवासी संघों ने लगाए पौधे राजाभोज विमान तल के निकट मियावाकी पद्धति से 311 पौध रोपे गए भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पौध-रोपण रस्मी नहीं संकल्प बनना चाहिए। पौधे लगा कर हम धरती बचाने के साथ अपनी साँसों का इन्तजाम भी करते हैं। मुख्यमंत्री ने नागरिकों का आहवान किया कि पौधे लगाएँ और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजा भोज विमानतल के निकट विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध-रोपण के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, रहवासी संघों, गायत्री परिवार, स्काउट- गाइड, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स और नागरिकों ने पौधे रोपे। मियावाकी पद्धति से 311 पौधे रोपे गए। इनमें शीशम, अमलतास, पीपल, गूलर जैसे बड़े वृक्षो...