Saturday, July 27

Tag: ‘Protection of the interests and rights of the people involved in medical research is the ultimate duty of the Ethical Committee’

’चिकित्सा अनुसंधान में शामिल लोगों के हितों एवं अधिकारों का संरक्षण एथिकल कमेटी का परम कर्तव्य’
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

’चिकित्सा अनुसंधान में शामिल लोगों के हितों एवं अधिकारों का संरक्षण एथिकल कमेटी का परम कर्तव्य’

''चिकित्सा अनुसंधान में नैतिकता की अनिवार्यता'' पर रायपुर मेडिकल कॉलेज में हुई राज्य स्तरीय कार्यशाला रायपुर. 11 अगस्त 2023. रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के एथिकल कमेटी द्वारा ‘‘चिकित्सा अनुसंधान में नैतिकता की अनिवार्यता” (Essentials of Ethics in Medical Research)’’ विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गुड क्लिनिकल प्रैक्टिस के लिए चिकित्सा अनुसंधान में नैतिकता एवं उत्तरदायित्वों की जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्घाटन संचालक, चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम ने किया। टाटा मेमोरियल सेंटर बॉम्बे की विशेषज्ञ डॉ. दुर्गा गाडगिल एवं डॉ. मेधा जोशी ने कार्...