Saturday, September 7

Tag: Purchase of 11.74 lakh metric tonnes of paddy from farmers on support price

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

किसानों से समर्थन मूल्य पर 11.74 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

किसानों को लगभग 2466 करोड़ रूपए का भुगतान कस्टम मिलिंग के लिए 5 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव रायपुर, 23 नवम्बर 2022/    छत्तीसगढ़ में किसानों से समर्थन मूल्य पर 11 लाख 73 हजार  240 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। धान के एवज में 3 लाख 43 हजार 162 किसानों को लगभग 2466 करोड़ रूपए की राशि बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत् भुगतान कर दिया गया है। राज्य सरकार की धान खरीदी के समुचित व्यवस्था के चलते किसान उत्साह के साथ धान खरीदी केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। धान बेचने के लिए अब उन्हें लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव निरंतर चल रहा है। अब तक 5 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव समितियों से किया जा चुका है। सरकार द्वारा इस वर्ष 110 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का अनुमान है। राज्य सरकार द्वारा धान बेचने वाले किसानों की सुविधा के लिए टोकन तुंहर हाथ एप्प ...