दुर्ग : जनदर्शन में आवेदन में हुई त्वरित कार्यवाही जामुल निवासी बंशी लाल साहू को मिला श्रवण यंत्र
- नाली का गंदा पानी पहंुच रहा है निवास तक, जनदर्शन में पहंुचे वार्डवासी
- जनदर्शन में प्राप्त हुए 160 आवेदन
दुर्ग 30 मई 2023/ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रतिसप्ताह सोमवार को आयोजित जनदर्शन में आज अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई साहू ने नागरिकों की समस्या सुनी और प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में जामुल निवासी श्री बंशी लाल साहू कान में कम सुनाई देने की परेशानी को लेकर जनदर्शन में आवेदन लेकर पहंुचें। उन्होंने बताया कि उन्हें कई सालों से कान में कम सुनाई देने की दिक्कत आ रही थी, जिससे उसे परेशानियांें का सामना करना पड़ रहा था। अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई साहू ने उनकी परेशानियों को सुनकर उसके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री साहू को समाज कल्याण विभाग के द्वारा तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान किया। श्रवण यंत्र मिलने पर श्री ...