Saturday, September 7

Tag: Sakhi One Stop Center became the support of women Medical

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बेमेतरा, रायपुर

महिलाओं का सहारा बना सखी वन स्टॉप सेन्टर हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए चिकित्सा, विधिक, पुलिस, परामर्श एवं आपातकालीन आश्रय की सुविधा उपलब्ध

बेमेतरा 13 जनवरी 2023-सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए 24 घंटे चलने वाली संस्था है। सखी वन स्टाप सेंटर बेमेतरा में 8 मार्च 2017 से संचालित हो रही है। सखी वन स्टाफ सेंटर में शोषण, हिंसा या अन्य किसी भी प्रकार के समस्या से प्रभावित महिलाओं को चिकित्सा, विधिक पुलिस, परामर्श एवं आपातकालीन आश्रय की सुविधा प्रदान करती है। बेमेतरा में सखी वन स्टाफ सेन्टर योजना प्रारंभ से अब तक 1520 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें 1489 प्रकरण पर सफलतापूर्ण निराकृत किए गए और 31 प्रकरण लंबित है, अब तक 637 पीड़ित महिलाओं को आपातकालीन आश्रय दिया गया है। महिलाओं को एकीकृत रूप से सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारत शासन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार की सहायता से प्रदेश के जिलों में वन स्टाप सेंटर संचालन की स्वीकृति दी गई है। वन स्टाप सेंटर में एक ही छत के नीचे सभी वर्ग की महिलाओं (1...