Saturday, September 7

Tag: So far 191417.40 metric tonnes of paddy has been procured in all the procurement centers of the district.

कांकेर जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में अब तक 191417.40 मैट्रिक टन धान की खरीदी
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

कांकेर जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में अब तक 191417.40 मैट्रिक टन धान की खरीदी

उत्तर बस्तर कांकेर 19 दिसम्बर 2022ः- राज्य शासन की योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 01 नवंबर से प्रारंभ हो गई है।  खाद्य विभाग के वेबसाइट में अब तक ऑनलाईन एंट्री के अनुसार  95 हजार 208 किसानों द्वारा धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया गया है।  जिले के 137 धान उपार्जन केंद्रों में 19 दिसम्बर तक 46993 किसानों से 191417.40 मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है, जिसमें मोटा धान 175381.32 मैट्रिक टन और पतला धान 16036.08 मैट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। जिसमें मिलर्स द्वारा 80690.47 मैट्रिक टन (49.35 प्रतिशत) धान का उठाव भी किया जा चुका है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में पूर्ण व्यवस्था के साथ धान खरीदी की जा रही है। उपार्जन केंद्र की क्षमता के अनुसार किसानों को टोकन जारी किया जा रहा है, किसान निर्धार...